(आज़ादी के महान योद्धा भगत सिंह की जयंती 27 सितम्बर पर विशेष )
कौन बनेगा
अमर शहीद भगत सिंह ,
कौन बनेगा
वीर चंद्रशेखर आज़ाद ,
करोड़पति बनने के चक्कर में
पीढियां हो रही बर्बाद !
शायद अधूरे ही रह जाएंगे
देशभक्तों के ख्वाब ,
पता नहीं फिर
कब आएगा इन्कलाब ?
अब कोई नहीं पूछता -कौन बनेगा
वीर शिवाजी , कौन बनेगा
महाराणा प्रताप ,
हर कोई कर रहा -
नगद नारायण का मंत्र जाप !
कुछ कहो तो कहते हैं -
वतन की आज़ादी के लिए
इन्कलाब की राह पर हो गए
वो कुर्बान तो हम क्या करें ?
हमने तो नहीं कहा था उन्हें
कि वो शहीदों की मौत मरें !
हमें यह मालूम था कि
एक दिन वक्त ऐसा भी आएगा
सियासत का शातिर सिपाही
आज़ादी के दीवानों का
नाम-ओ-निशान मिटाएगा !
हम क्यों पहनें
फाँसी का फंदा ,
सलामत रहे हमारा धंधा !
तिजारत के लिए
वतन को बेच कर
दौलत के लिए
चमन को बेच कर
वो कभी नहीं पूछेंगे
कौन बनेगा भगत सिंह ?
उन्हें नहीं लगता कि
देश की हो रही है दुर्गति
इसीलिए तो बार-बार वो
पूछते हैं जनता से -
'कौन बनेगा करोड़पति ?
हर कोई सोचता है -
देश जाए भाड़ में ,
हम तो मशगूल रहें
काले-सफ़ेद के
अपने कारोबार में !
लगता है हम सबका ज़मीर
कहीं खो गया है,
हमारे लिए ज्ञान का पैमाना
टेलीविजन के परदे पर
अमिताभ बच्चन का
एक अदद कम्प्यूटर हो गया है !
जो हमें सपने दिखाता है
और सिखाता है -
हो अगर तुम्हें जरा भी ज्ञान
कोई बात नहीं अरे ओ नादान,
क्या हुआ जो न बन सको इंसान ,
हॉट सीट पर बैठते ही कम्प्यूटर
तुम्हें बना देगा धनवान !
फिर क्या करोगे -
महंगाई और बेरोजगारी के
बारे में सोच कर ,
देश के हालात पर
अपना सिर नोच कर ?
सामान्य ज्ञान का यह खेल
देश को भले ही
बना रहा हो जुआरी,
कौरवों की इस सभा में
यहाँ तो हैं कई बड़े-बड़े खिलाड़ी !
हर किसी को मिलेगा
दाँव लगाने का मौक़ा बारी-बारी !
वतन की माटी पर
मर मिटने वाले
रह जाएंगे इस भीड़ में अकेले ,
शहीदों की याद में
अब नहीं जुडेंगे
भारत भूमि पर सपूतों के मेले !
-- स्वराज्य करुण
अच्छी प्रस्तुति ... शहीद भगत सिंह को नमन
ReplyDeleteAchchi kataksh karti hui behtreen prastuti.
ReplyDeleteसार्थक प्रस्तुति ....शहीद भगत सिंह को शत -शत नमन
ReplyDeleteशहीदे आज़म के जन्म दिन पर बढ़िया प्रस्तुति....
ReplyDeleteसादर नमन....
bahut sateek abhivyakti.
ReplyDeleteइस रचना में आपने ज्वलंत सवाल खड़ा किया है .
ReplyDeleteमहान शहीद वीर भगत सिंह को शत -शत नमन .
♥
ReplyDeleteआपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार