हे विघ्न-विनाशक
गणेश जी महाराज !
सुन लीजिए हमारी विनती आज !
आ रहे हैं आप ,
बहुत-बहुत स्वागत है,
कुछ निवेदन करने
हम आपके शरणागत हैं !
आप तो हैं विघ्नहर्ता
पर हैं जो आपके कार्यकर्ता ,
बैठाकर आपको
सड़कों के किनारे ,
लगाते हैं जो भक्ति के नारे ,
घेर कर पंडाल से आधी सड़क ,
डालते हैं विघ्न यातायात में ,
विघ्नहर्ता के नाम पर
बन कर विघ्नकर्ता ,
कर्ण-छेदक संगीत से
करते हैं सबकी नींद हराम
आधी रात में !
हे विघ्न-विनाशक !
आप तो विद्या और
बुद्धि के दाता हैं ,
दीजिए इन्हें भी
दान में कुछ ज्ञान ,
करें आपकी पूजा ज़रूर ,
लेकिन राह चलते लोगों को
और अपने मोहल्ले को
मचाकर धमाल
मत करें परेशान !
-- स्वराज्य करुण
गणपति बप्पा मोरिया।
ReplyDeleteआप अभिव्यंजना मे आये बहुत बहुत धन्यवाद.....गणपति बप्पा मोरिया।अबके बरस तू जल्दी आ.....
ReplyDeleteबिल्कुल सही कह रहे हैं आप्।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर।
ReplyDelete--
भाईचारे के मुकद्दस त्यौहार पर सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकवाद।
--
कल गणेशचतुर्थी होगी, इसलिए गणेशचतुर्थी की भी शुभकामनाएँ!