-- स्वराज्य करुण
कई दिनों से चल रहा है अन्ना का अनशन ,
सारे नेता -अभिनेता यहाँ लगते खूब प्रसन्न !
पक्ष-विपक्ष सब एक हो गए भूलकर अनबन ,
अन्ना जी करते रहो तुम ऐसा ही अनशन !
लोकपाल के मंत्र-जाप में रमा है सबका मन
अच्छा है सब भूल गए कहाँ है काला-धन !
देश के लिए उपवास करे वो, हम खाएं भर-पेट
भले किसी को मिल न पाए दो वक्त राशन !
उनकी ऐसी मनोवृत्ति को बार-बार धिक्कार ,
जिसके आगे तुच्छ हो गया गरीबों का जीवन !
इसीलिए तो कह गए हमसे सारे बड़े-बुजुर्ग ,
दिल -दिमाग हो जाए वैसा , जैसा खाए अन्न !
झुलस रहे हैं लोग, तेज है महंगाई की आग ,
रंगमंच पर संसद के ,फिर भी जारी है प्रहसन !
लोकतंत्र की द्रौपदी का खुलकर चीरहरण
भरी सभा में अट्टहास कर रहा है दुर्योधन !
भ्रष्टाचार के इस मर्ज का हुआ न कोई इलाज
तो समझो कि मिट जाएगा अपना ये वतन !
अन्ना की आवाज़ से अब एक हुआ समाज
एक से जुड़कर एक होगा देश का जन-जन !
सत्य भले परेशान लेकिन पराजित न होगा ,
तूफानों से लड़ने का दीपक ने लिया है प्रण !
- स्वराज्य करुण
कई दिनों से चल रहा है अन्ना का अनशन ,
सारे नेता -अभिनेता यहाँ लगते खूब प्रसन्न !
पक्ष-विपक्ष सब एक हो गए भूलकर अनबन ,
अन्ना जी करते रहो तुम ऐसा ही अनशन !
लोकपाल के मंत्र-जाप में रमा है सबका मन
अच्छा है सब भूल गए कहाँ है काला-धन !
देश के लिए उपवास करे वो, हम खाएं भर-पेट
भले किसी को मिल न पाए दो वक्त राशन !
उनकी ऐसी मनोवृत्ति को बार-बार धिक्कार ,
जिसके आगे तुच्छ हो गया गरीबों का जीवन !
इसीलिए तो कह गए हमसे सारे बड़े-बुजुर्ग ,
दिल -दिमाग हो जाए वैसा , जैसा खाए अन्न !
झुलस रहे हैं लोग, तेज है महंगाई की आग ,
रंगमंच पर संसद के ,फिर भी जारी है प्रहसन !
लोकतंत्र की द्रौपदी का खुलकर चीरहरण
भरी सभा में अट्टहास कर रहा है दुर्योधन !
भ्रष्टाचार के इस मर्ज का हुआ न कोई इलाज
तो समझो कि मिट जाएगा अपना ये वतन !
अन्ना की आवाज़ से अब एक हुआ समाज
एक से जुड़कर एक होगा देश का जन-जन !
सत्य भले परेशान लेकिन पराजित न होगा ,
तूफानों से लड़ने का दीपक ने लिया है प्रण !
- स्वराज्य करुण
सत्य भले परेशान लेकिन पराजित न होगा , तूफानों से लड़ने का दीपक ने लिया है प्रण !
ReplyDeleteSatya hai.
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति
ReplyDeleteलोकतंत्र की द्रौपदी का खुलकर चीरहरण
ReplyDeleteभरी सभा में अट्टहास कर रहा है दुर्योधन .....bartaman bisangatiyon ko chitrit karti shandar rachna..badhayee aaur apne blog per amantran ke sath
समसामयिक प्रस्तुति ...आज अनशन समाप्त हुआ ..
ReplyDelete