अब नहीं चलेगा किसी
दुराचारी का कोई काला कारोबार ,
सफेदपोश चोरों को और
रिश्वतखोरों को
मिल रही है हर तरफ
दुत्कार ही दुत्कार /
नोट के बदले वोट से
खरीदी गयी कुर्सियों पर
लटकने लगी है तलवार /
एक सीधे-सच्चे
बहत्तर साल के नौजवान ने
कर दिया यह कैसा चमत्कार /
लोकतंत्र को व्यापार
समझने वालों में
मच गया हाहाकार
भ्रष्टाचार के रावण का वध
करने जनता ने लिया है आज
राम का अवतार /
दिल्ली की दहकती सड़कों से
देश के दूर गाँवों तक
पहुँचने लगा है सन्देश ,
भ्रष्टाचारियों छोड़ो भारत देश /
जनता से नज़रें मिलाकर
बात करना इनके लिए
बहुत कठिन हो गया है
लगता है इन डाकुओं का
साहस कहीं खो गया है /
नदी -नाले ,पहाड़ -जंगल
और अपने ही देश को बेच कर
बनवाया है इन्होने जो
चमकदार ऊंचा महल
उसकी हर दीवार पर है
लूट-खसोट के दाग ही दाग,
भाग रावण भाग ,
तुझसे लड़ने हजारे के साथ
आ गए लाखों- हजारों हनुमान ,
राम की सेना अब लगाएगी
तेरे सोने की लंका में आग /
सच्चाई की सीता को
मिलेगी तेरे कारागार से मुक्ति ,
राम की सेना है जनता,
वह तूफानों में भी नहीं रुकती /
- स्वराज्य करुण
(सभी पाठकों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं )
आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteबहत्तर साल के नौजवान ने
ReplyDeleteकर दिया यह कैसा चमत्कार
शानदार आपको कोटी कोटी साधुवाद लिखते लिखते बहुत कुछ लिखा जाता है पर उसमे से कुछ पंक्तिया हरदम के लिये अमर हो जाती हैं
राम की सेना है जनता,
ReplyDeleteवह तूफानों में भी नहीं रुकती .
रामनवमी के पावन पर्व पर आप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!!
आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं|
ReplyDeleteरामनवमी के पावन पर्व पर आप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!!
ReplyDelete