Wednesday, March 5, 2025
(आलेख ) एक जैसे नामों के अनेक गाँव -शहर ; लेखक - स्वराज्य करुण
(आलेख - स्वराज्य करुण )
हमारे आस-पास एक जैसे नाम वाले कई इंसान मिल जाते हैं. ठीक उसी तरह कई गावों, कसबों, शहरों और कॉलोनियों के भी एक जैसे नाम होते हैं. बाकी दुनिया का तो मुझे नहीं मालूम ,लेकिन हमारे भारत में एक ही नाम के या उनसे मिलते -जुलते नामों के कई गाँवों और शहरों की एक लम्बी सूची बन सकती है।
जैसे छत्तीसगढ़ में भिलाई ,भंडारपुरी , भंडार , बोन्दा, बोड़सरा ,बोड़ेसरा सरायपाली ,नवापारा ,नयापारा , सांकरा , देवगांव , बम्हनी ,गुढ़ियारी ,बिलासपुर ,रायपुर ,आरंग ,लक्ष्मीपुर ,रायपुर ,जगदीशपुर , पिरदा , बलौदा , सीतापुर ,कंचनपुर , पदमपुर ,भाटापारा , बागबाहरा ,टेमरी , हरदी , परसापाली , परसाडीह , चारभांठा ,मोंगरापाली , बिराजपाली , पिपरौद ,जगदलपुर ,सम्बलपुर , विश्रामपुर ,चरौदा आदि । हमारे देश में एक ही नाम के कई जिले भी हैं। जैसे -बिलासपुर और रायगढ़ । एक बिलासपुर जिला छत्तीसगढ़ में तो दूसरा हिमाचल प्रदेश में है । वहीं एक रायगढ़ जिला महाराष्ट्र में तो दूसरा छत्तीसगढ़ में है। ओड़िशा में रायगढ़ा जिला है। ओड़िशा में सम्बलपुर एक जिला और जिले का मुख्यालय है ,जबकि इसी नाम के एक से अधिक गाँव छत्तीसगढ़ में मिल जाएंगे । रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है ,लेकिन इसी नाम का एक गाँव पंजाब के मणासा जिले के अंतर्गत शार्दुलगढ़ तहसील में है। एक रायपुर सुदूरवर्ती बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर जिले और चित्तागोंग संभाग में भी है। बांग्लादेश का रायपुर वहाँ का एक उप -जिला है।
बरगढ़ और देवगढ़ ओड़िशा के जिला मुख्यालय हैं तो छत्तीसगढ़ में इन नामों के दो गाँव रायगढ़ जिले में है। जगदलपुर जहाँ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का संभागीय और जिला मुख्यालय है ,वहीं छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में बसना से होकर ओड़िशा की तरफ जाने वाले मार्ग पर जगदलपुर नामक एक गाँव है जो ओड़िशा राज्य में है।बसना से इसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर है।
गाँवों , शहरों और जिलों के नामों की यह समानता जहाँ काफी रोचक है ,वहीं कई बार इससे कुछ परेशानियां भी पैदा होती हैं। जैसे अगर आप किसी को चिट्ठी भेज रहे हैं और उसमें गाँव के नाम के साथ उसके डाकघर , तहसील और जिले और राज्य का नाम न लिखें तो आपकी चिट्ठी दिग्भ्रमित हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के ग्राम अथवा जिला बिलासपुर की चिट्ठी राज्य का नाम न होने पर हिमाचल के बिलासपुर जिले में पहुँच सकती है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012 में गठित बलरामपुर जिले के साथ रामानुजगंज का भी नाम जोड़ा गया ,वरना बलरामपुर उत्तरप्रदेश के भी एक जिले का नाम है। एक बीजापुर छत्तीसगढ़ का जिला मुख्यालय है तो दूसरा बीजापुर महाराष्ट्र का।
श्रीनगर जम्मू -कश्मीर की राजधानी है तो इसी नाम के कई गाँव और कस्बे देश के अन्य राज्यों में भी देखे जा सकते हैं। इस नाम की कॉलोनी भी मिल जाती है. पटना कहने से हमें बिहार की राजधानी का ख़्याल आता है ,जबकि इस नाम का एक बड़ा गाँव आपको छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भी मिल जाएगा। यह गाँव ,अब तो शायद बड़ा कस्बा बन गया होगा ,जो अम्बिकापुर (सरगुजा ) से बैकुंठपुर (कोरिया ) जाने वाले मार्ग पर है।
बैकुंठपुर के नाम से याद आया कि देश में इस नाम के भी कई गाँव और शहर हैं। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय रायगढ़ के एक मोहल्ले का नाम भी बैकुंठपुर है। सुन्दर नगर और कृष्णा नगर के नाम से देश के अनेक शहरों में कई कॉलोनियां भी बनी हुई हैं। लेकिन यह भी दिलचस्प है कि सरगुजा नामक जो राजस्व संभाग और जिला छत्तीसगढ़ में है ,उस नाम का कोई गाँव या शहर वहाँ नहीं है। इस संभाग और जिले का मुख्यालय अम्बिकापुर है।
याद करें और खोजें तो यह सूची और भी लम्बी हो सकती है। अगर एक जैसे नामों वाले गाँवों ,शहरों और जिलों की सूची उनके नामकरण के इतिहास के साथ सुव्यवस्थित रूप से बन सके तो एक अच्छा दस्तावेज तैयार हो सकता है ।
- स्वराज्य करुण
-
Subscribe to:
Posts (Atom)